चालाक लोग तो मिलेंगे ही, आप सिर्फ धर्म का पालन करिए, जानिए ऐसा क्यों कह रहे हैं स्वामी प्रकर्षानंद?
1041 views
connect with antahkaran की वीडियो को सब्सक्राइब करेकनेक्ट विद अंतःकरण में इस बार आपकी मुलाकात होगी स्वामी प्रकर्षानंद से जो कि देश के प्रतिष्ठित चिन्मय मिशन के दिल्ली के प्रमुख हैं साथ ही वेदांत के ज्ञान को दुनियाभर में पहुंचा रहे हैं। इस एपिसोड में हमने स्वामी जी से वेदांत के बारे में काफी गहन चर्चा की। चर्चा के मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं...