Acharya Swami Avdheshanand Giri Ji Maharaj । माया का वास्तविक अर्थ क्या है। Connect With अंतःकरण
1727 views
connect with antahkaran की वीडियो को सब्सक्राइब करेConnect With अंतःकरण के इस बेहद खास एपिसोड में आपकी मुलाकात हो रही है जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज से। 10 लाख नागा साधुओं को दीक्षा देने वाले अवधेशानंद जी महाराज हिंदू धर्म आचार्य सभा के अध्यक्ष हैं और वर्ल्ड काउंसिल ऑफ रिलीजियस लीडर्स के बोर्ड मेंबर भी हैं। स्पीकिंग ट्री के साथ इस खास बातचीत में उन्होंने मनुष्य की प्रवृत्ति के विषय में बात की है। साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया है कि जिस माया को खुद से दूर रखने की बात की जाती है, वास्तविक रूप में उससे बच पाना असंभव है। यह पूरा वीडियो आपके लिये बेहद ज्ञानवर्धक साबित हो सकता है।