असुर कौन थे? शिव और कैलाश का क्या है कनेक्शन? दाह संस्कार का रिवाज कहां से आया? जानिए मशहूर लेखक अक्षत गुप्ता से कनेक्ट विद अंत:करण में
1043 views
connect with antahkaran की वीडियो को सब्सक्राइब करेआप देख रहे हैं स्पीकिंग ट्री का खास शो, Connect With अंतःकरण और इस एपिसोड में आपके सामने हैं मशहूर लेखक और स्क्रीनप्ले राइटर अक्षत गुप्ता। अक्षत गुप्ता सनातन धर्म से जुड़ी कई कथाओं को बेहद रोचक अंदाज और फैक्ट के साथ लोगों तक पहुंचा रहे हैं। उनकी किताब 'The Hidden Hindu' भी लॉन्च हो चुकी है, जिसमें उन्होंने 7 चिरंजीवियों के साथ एक 8वें चिरंजीवी की भी बात की है। इस एपिसोड में अक्षत ने असुरों और देवों से जुड़ी कई कहानियां हमारे साथ शेयर कीं, जिनमें से एक में दाह संस्कार के रिवाज के जन्म की कहानी भी है। अक्षत ने कैलाश और शिव के कनेक्शन पर भी बात की है साथ ही द्रौपदी के चीरहरण पर भी अपना मत रखा। आपको इस एपिसोड में सनातन पौराणिक इतिहास से जुड़े कई तथ्यों के बारे में पता चलेगा। तो सीट की पेटी बांध लीजिए और तैयार हो जाइए सनातन धर्म के इतिहास की जर्नी के लिए।