देर रात घर में हुई जमकर पार्टी, मंत्री कौशल किशोर के घर हुई वारदात की पूरी कहानी सुनिए
8430 views
lucknow की वीडियो को सब्सक्राइब करेकेंद्रीय राज्य मंत्री और यूपी की मोहनलाल गंज सीट से सांसद कौशल किशोर के लखनऊ स्थित घर पर युवक की हत्या कर दी गई। मृतक युवक की पहचान विनय श्रीवास्तव के तौर पर हुई। विनय कौशल किशोर के विकास किशोर बेटे का दोस्त था और उन्हीं के साथ रहता था। पुलिस ने मौके से सरकारी लाइसेंसी पिस्टल बरामद की है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर छानबीन शुरू कर दी है।