'सपा के पास भाड़े के लोग हैं,अखाड़े के नहीं', विपक्ष पर तंज कस गए योगी के विधायक
1109 views
gorakhpur की वीडियो को सब्सक्राइब करेनिषाद पार्टी के विधायक श्रवण कुमार निषाद ने विपक्षी दल के शासन की तुलना रावण राज से किया। कहा सपा के पास भाड़े के लोग हैं,अखाड़े के लोग नही। INDIA गठबंधन कोई भविष्य नहीं हैं, वो मिलकर अपना अगुआ ही नहीं तय कर पा रहे। कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने गाजीपुर आए थे श्रवण निषाद।