Leopard News: इटावा के लायन सफारी में घायल तेंदुए की मौत, बिजनौर से रेस्क्यू करके लाया गया था
1074 views
etawah की वीडियो को सब्सक्राइब करेइटावा:इटावा सफारी पार्क में 27 अगस्त को बिजनौर से रेस्क्यू करके लाए गए तेंदुआ की 31 अगस्त की रात को मौत हो गई। सफारी प्रशासन का कहना है कि इस तेंदुआ को फिट्स आने लगे थे। जयपुर और कानपुर से आए डॉक्टरों ने इसका इलाज किया लेकिन इसे बचाया नहीं जा सका।