Urfi Javed: साड़ी के साथ उर्फी ने ये क्या नया एक्सपेरिमेंट कर डाला? आप भी पीट लेंगे अपना सिर
इंटरनेट सेंसेशन बन चुकीं टीवी सीरियल अदाकारा उर्फी जावेद रोजाना अपने यूनिक फैशन सेंस से लोगों को शॉक देती रहती हैं। हाल ही में एक बार फिर अदाकारा उर्फी जावेद का लेटेस्ट लुक लोगों के होश उड़ा गया है।फिर एक बार अपने नायाब स्टाइल के साथ उर्फी जावेद सबके सामने हाजिर हो चुकी हैं जहां पर उनका कातिल अंदाज हर किसी को अपनी ओर खींच रहा है.बीती रात उर्फी जावेद शांतनु निखिल के स्टोर की ओपनिंग में पहुंची थी जहां पर उन्हें काली साड़ी पहने देखा गया.
Curated by Divya Parashar|TimesXP Hindi|18 Mar 2023