लाल बाग के राजा के दर्शन करने पहुंचीं टीना दत्ता, बप्पा से लिया आशीर्वाद
1156 views
tv की वीडियो को सब्सक्राइब करे9 सितंबर से गणेश चतुर्थी की शुरुआत हो चुकी है। देश के कोने- कोने में गणपति विराजमान हो गए हैं। ऐसे में गणेशोत्सव की धूम हर जगह देखने को मिली रही है। ऐसे में बात करें मुंबई के लालबागचा राजा की तो यहां आम लोगों के साथ-साथ कई बड़े टीवी स्टार्स भी माथा टेकने पहुंचते हैं। इसी के साथ रविवार को टीना दत्ता भी बप्पा के दर्शन करने पहुंचीं, देखें वीडियो।