'आदिल ने मेरे गंदे वीडियोज बनाकर 50-50 लाख में बेचे', राखी सावंत ने पति पर लगाए गंभीर आरोप
1128 views
tv की वीडियो को सब्सक्राइब करेसोमवार को आदिल ने पत्नी राखी सावंत को लेकर करई बड़े-बड़े खुलासे किए। तो वहीं मंगलवार को राखी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी। इस मौके पर राखी ने बताया की आदिल उनके साथ मारपीट करता था। यही नहीं राखी ने कई चौंकाने वाले खुलासे करते हुए कहा की आदिल ने उनके न्यूड वीडियो बनाकर बेचे है, देखें वीडियो।