Rakhi Sawant और Sherlyn Chopra ने फिर उड़ाई आदिल खान की धज्जियां, राजश्री को भी घसीटा
1105 views
tv की वीडियो को सब्सक्राइब करे
लाईक करे
कमैंट्स करे
शेयर करें
राखी सावंत और उनके पति आदिल दुरानी से जुड़ा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। जब से आदिल जेल से बाहर आए हैं, वो लगातार राखी सावंत पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। राखी भी आदिल पर कई गंभीर आरोप लगाईं और इस सब के बीच वो मक्का-मदीना चली गईं। अब राखी मक्का-मदीना से लौट आई हैं। राखी ने वापस लौटते ही कई धमाके कर दिए। राखी सावंत पूरी तरह से बदली नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने बाल कटाकर अबाया पहनना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं उनकी दोस्ती शर्लिन चोपड़ा से दोबारा हो गई है। शनिवार को दोनों एक पार्टी में नजर आईं। एक बार फिर दोनों ने आदिल खान और राजश्री जमकर निशाना साधा है।