'बिग बॉस 17' से बेघर हुए नावेद सोल, अभिषेक कुमार को लेकर कही बड़ी बात
1020 views
tv की वीडियो को सब्सक्राइब करे
लाईक करे
कमैंट्स करे
शेयर करें
फेमस टीवी पर्सनालिटी और फार्मसिस्ट नावेद सोल 'बिग बॉस 17' से बेघर हो चुके हैं। बीते एपिसोड में उन्हें दिमाग के मकानवालों के वोट के आधार पर एविक्ट किया गया। उनके एलिमिनेशन से हर कोई शॉक्ड था। घर से बाहर आने के बाद एक्स कंटेस्टेंट ने घरवालों के बारे में बात की है। उन्होंने अभिषेक कुमार के बारे में भी काफी कुछ कहा है।
tv|Produced byदिव्या पराशर|TimesXP HindiUpdated: 21 Nov 2023, 2:18 pm