राजस्थान की पूजा भादू पिस्तौल के साथ गिरफ्तार, देखें मासूम चेहरा और कातिलाना अंदाज
राजस्थान का मारवाड़ 'उड़ता पंजाब' बनता जा रहा है। सीमा पार से ड्रग्स तस्करी का बड़ा नेटवर्क और अन्तरराज्यीय तस्कर फिल्मी कहानी की तरह युवा पीढ़ी काे तबाह करने में लगे हैं। नशे के काराेबारी युवा पीढ़ी को मदहोशी के दलदल में धकेलते जा रहे हैं। अफीम और स्मैके बाद अब पार्टी ड्रग्स के तौर पर एमडीएमए (मिथाइल एनीडियोक्सी मेथामफेटामाइन) ड्रग का इस्तेमाल खासा बढ़ता जा रहा है। इसी की तस्करी में लिप्त एक लेडी तस्कर पूजा भादू पुलिस के हत्थे चढ़ी है। नागौर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। नागौर पुलिस की स्पेशल टीम को पूजा के पास से स्मैक और एमडी ड्रग मिली है। चौंकाने वाली बात है कि मासूम चेहरे और सोशल मीडिया पर नजाकत से पेश आने वाली इस तस्कर के पास से एक पिस्तौल और कारतूस भी मिले हैं।
Edited byCurated byसम्ब्रत चतुर्वेदी|TimesXP Hindi|18 Sept 2023