Baran News : नरेश मीणा जेल से निकलते ही पहुंचे मंत्री को घेरने, अब धारा 144 लागू
1269 views
kota की वीडियो को सब्सक्राइब करे
लाईक करे
कमैंट्स करे
शेयर करें
बारां :राजस्थान के बारां में पायलट खेमे के माने जाने वाले कांग्रेस नेता नरेश मीणा को एडीजे कोर्ट अटरु से जमानत मिल गई। बुधवार को जेल से रिहाई होने के बाद समर्थक बारां शहर में मंत्री भाया का आवास घेरने चले गए। पुलिस ने उन्हें सहकार भवन के पास रोक लिया। जिसके बाद मीणा के समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प हुई। कुछ पुलिसकर्मियों और कुछ मीणा समर्थकों के चोटें भी आई। जिसके बाद धारा 144 लागू करनी पड़ी।