राजस्थान मौसम: चंबल ने दिखाया रौद्र रूप, रिवर फ्रंट की फूली सांसे, कोटा बैराज के 10 गेट खोले, पढ़े अपडेट
कोटा में भी अब मूसलाधार बारिश होने लगी है। मध्य प्रदेश में तेज बारिश का असर राजस्थान में पड़ रहा। चंबल नदी के चारों बांधों से भारी पानी की निकासी की जा रही है। इस वजह से कोटा चंबल रिवर फ्रंट की सांसें फूली हुई है। यूआईटी प्रशासन चिंता में रिवर फ्रंट की सुरक्षा को लेकर नजर आ रहा है। चंबल के गांधी सागर बांध में 2,78,000 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। उसके बदले में 2,75,000 क्यूसेक पानी की निकासी वहां से की जा रही है।
Curated by Khushendra Tiwari|TimesXP Hindi|19 Sept 2023