Jaipur News: 'हम बच्चों को मरता हुआ नहीं देख सकते', कोटा में बढ़े सुसाइड केस तो भड़के सीएम गहलोत
1639 views
jaipur की वीडियो को सब्सक्राइब करेराजस्थान के कोटा में कोचिंग छात्रों की आत्महत्या के मामलों ने सभी को झकझोर के रख दिया है। पिछले आठ महीने में 22 स्टूडेंट्स के सुसाइड से हड़कंप मच गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस पर चिंता जताई। यही नहीं उनके निशाने पर कोटा के कोचिंग संस्थान और उनके मालिक भी आ गए। सीएम गहलोत ने कहा कि सुधरने का वक्त आ गया है। हम बच्चों को ऐसे मरते हुए नहीं देख सकते। कोचिंग मालिक अपने फायदे के लिए बच्चों के डमी एडमिशन स्कूलों में करवा रहे हैं। यह क्राइम है। पेरेंट्स की भी गलती है। यह समझना होगा। जानिए मुख्यमंत्री ने क्या कहा।