What Is Plan 'V': Silkyara Tunnel में फंसे मजदूर जल्द आएंगे बाहर, कामयाब हो रहा है प्लान V
1059 views
news की वीडियो को सब्सक्राइब करेसिलक्यारा सुरंग में अंदर फंसे मजदूरों को बचाने का अभियान अभी तक जारी है। सोमवार देर रात छह इंच के पाइप से उन तक खिचड़ी पहुंचाने में सफलता मिली और फिर वॉकी-टाकी के जरिए बात की कोशिश भी की जा रही है। अंदर का फुटेज पहली बार सामने आया है। इसके अलावा रेस्क्यू टीम नए प्लान पर काम कर रही है. इसमें कोशिश रहेगी कि पहाड़ को ऊपर की तरफ से होल करके मजदूरों को बाहर निकाला जा सके. सेना, एनडीआरआफ, एसडीआरएफ, डीआरडीओ समेत कई यूनिट्स मजदूरों को निकालने के लिए कोशिश कर रही हैं. पीएम मोदी भी लगातार इस पूरे मामले पर व्यक्तिगत रूप से नजर बनाए हुए हैं. सीएम पुष्कर सिंह धामी लगातार अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं.