UCC से इस्लॉमिक कानून पर असर पड़ेगा? सुनिए मुस्लिम महिला पर्सनल लॉ बोर्ड की चेयरपर्सन ने क्या कहा
1895 views
news की वीडियो को सब्सक्राइब करे
लाईक करे
कमैंट्स करे
शेयर करें
ऑल इंडिया मुस्लिम महिला पर्सनल लॉ बोर्ड की चेयरपर्सन शाइस्ता अंबर की शनिवार को लॉ कमिशन के साथ बैठक हुई। इसमें शाइस्ता ने यूनिफॉर्म सिविल कोड से मुसलमानों में व्याप्त आशंकाओं को उठाया। शाइस्ता ने बताया कि बैठक के दौरान उन्हें एक-एक पॉइंट के बारे में बताया गया। वह बोलीं कि अभी तक की बातचीत से ऐसा कुछ भी सामने नहीं आया है कि किसी के मामले में खलल पैदा होगी।
news|Edited byअमित शुक्ला|TimesXP HindiUpdated: 26 Aug 2023, 11:01 pm