रूसी नौसना की ताकत तो देखें, मिसाइल दागकर ऐसे डुबोया दुश्मन का युद्धपोत
4737 views
news की वीडियो को सब्सक्राइब करे
लाईक करे
कमैंट्स करे
शेयर करें
रूसी नौसेना ने यूक्रेन युद्ध के बीच बेरिंग सागर में शक्ति प्रदर्शन किया है। फिनवल 2023 युद्धाभ्यास के दौरान रूसी युद्धपोत ने समुद्र की सतह से चंद मीटर की ऊंचाई पर तैर रहे एक दुश्मन के युद्धपोत को मिसाइल से हमला कर नष्ट कर दिया। रूसी रक्षा मंत्रालय ने पैसिफिक फ्लीट ने बताया है कि कार्वेट ग्रेम्याश्ची ने कैलिबर क्रूज मिसाइल का हमला कर 300 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर एक नकली दुश्म के जहाज को नष्ट कर दिया है। मंत्रालय ने इस घटना का वीडियो भी जारी किया है।