सुरंग में मजदूरों के लिए भेजा गया स्पेशल खाना, इन चीजों को ध्यान में रखकर बनाया गया है
1151 views
news की वीडियो को सब्सक्राइब करेउत्तरकाशी, उत्तराखंड: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में लैंडस्लाइड के कारण सिलक्यारा से बरकोट के बीच बन रही टनल में 41 मजदूर फंस गए थे, जिन्हें निकालने के लिए लगातार दस दिन से युद्ध स्तर पर बचाव कार्य चल रहा है। अब मजदूरों के लिए कार्ब्स से भरपूर और ईजी टू डाइजेस्ट खाना भेजा गया, जिसमें कम मसाले, तेल और मिर्च वाले वेज पुलाव, मटर पनीर, चावल, बटर चपाती के 150 पैकेट शामिल हैं। इसे 6 इंच के पाइप को ध्यान में रखते हुए पैक किया गया है।