Uttarkashi Tunnel Rescue : पहली बार टनल में मजदूरों तक पहुंची 6 इंच की पाइप, इसी के जरिये बोतलों में भरकर खिचड़ी भेजी गई
2015 views
news की वीडियो को सब्सक्राइब करेउत्तरकाशी जिले में सिल्क्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है। मजदूरों तक जल्द से जल्द पहुंचने से पहले उन तक जरूरी सामान पहुंचाना बहुत अहम है और इसी के लिए प्रशासन ने मजदूरों तक एक 6 इंच की पाईप पहुंची है। अब इस पाईप लाईन का इस्तेमाल करते हुए मजदूरों तक पहली बार गर्म खाना पहुंचाया गया है।