कैसिनो में कौन मामले में विवाद बढ़ा, राउत बोले-हम घर तक नहीं जाते
1220 views
news की वीडियो को सब्सक्राइब करेमहाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले की फोटो पोस्ट करके राज्य की सियासत गरमाने वाले संजय राउत ने बीजेपी पर पलटवार किया है। बीजेपी और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की तरफ से विकृत सोच बताए जाने पर राउत ने कहा है। हमारे संस्कार बाला साहब वाले हैं, इसलिए हम किसी के घर तक नहीं जाते हैं, राउत ने कहा है नहीं कईयों को देश छोड़ना पड़ जाएगा।