PM Modi Speech In Parliament:पीएम मोदी ने बताया, आखिर क्यों नई संसद की जरूरत पड़ी
1428 views
news की वीडियो को सब्सक्राइब करे
लाईक करे
कमैंट्स करे
शेयर करें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में अपना संबोधन शुरू किया। पीएम ने पुराने संसद भवन का इतिहास बताया। मोदी ने कहा कि 'इस इमारत के निर्माण का निर्णय विदेशी शासकों का था, लेकिन यह बात हम न कभी भूल सकते हैं और हम गर्व से कह सकते हैं कि भवन के निर्माण में पसीना मेरे देशवासियों का लगा था, परिश्रम मेरे देशवासियों का लगा था और पैसे भी मेरे देश के लोगों के लगे थे।' मोदी ने कहा- 'इस 75 वर्ष की हमारी यात्रा ने अनेक लोकतांत्रिक परंपराओं और प्रक्रियाओं का उत्तम से उत्तम सृजन किया है और इस सदन में रहे प्रत्येक व्यक्ति ने सक्रियता से योगदान भी दिया है
news|Curated by Vineet Tripathi|TimesXP HindiUpdated: 18 Sept 2023, 11:54 am