'डर लग रहा है...' यात्री बोले, जब फिर कोरोमंडल एक्सप्रेस दौड़ने लगी पटरी पर
घायलों के घाव भरे भी नहीं और कोरोमंडल भी पटरी पर लौट आई है. 280 में से कुछ शवों की शिनाख्त बाकी है लेकिन आज कोरोमंडल भी यात्रियों को लेकर सफर पर चलने के लिए तैयार है 2 जून को कोरोमंडल एक्सप्रेस, हावड़ा और मालगाड़ी इन तीन ट्रेनों की जबरदस्त टक्कर में 280 लोगों ने अपनी जान गंवा दी.
Curated by Shuchita Jain|TimesXP Hindi|7 Jun 2023