Nipah Virus का केरल सहित कई राज्यों में खतरा, कंटेनमेंट जोन भी बनने लगे हैं, मृत्यु दर काफी ज्यादा
1205 views
news की वीडियो को सब्सक्राइब करेकेरल सहित कई राज्यों में बढ़ रहे हैं निपाह वायरस के केस। 2001 से अब तक निपाह के कम से कम 5 आउटब्रेक हो चुके हैं। ये मुख्य रूप से जानवरों की बीमारी, जो इंसानों में फैलती है। निपाह वायरस की मृत्यु-दर काफी ज्यादा 40 से 80% है।