'जिस संसद को ताबूत बता रहे हैं, उसी में बैठने के लिए पगलाएंगे '- विपक्ष पर बोले कृष्णम
नई संसद उद्घाटन पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का बयान सामने आया है, उनका कहना है कि नई संसद लोकतंत्र का मंदिर है, और मंदिर के उद्घाटन पर रोना पीटना गलत है। नई संसद देश के नागरिकों के पैसों से बनी है, उसका स्वागत होना चाहिए।
Curated by Aishwarya Shukla1|TimesXP Hindi|28 May 2023