Indian Navy VIDEO: INS विक्रमादित्य और INS विक्रांत की जोड़ी, लड़ाकू विमानों की गर्जना से कांप उठा समंदर
Indian Navy Video: भारतीय नौसेना ने अरब सागर में अपना दम दिखाया। INS विक्रांत और INS विक्रमादित्य ने एक जॉइंट ऑपरेशन में हिस्सा लिया। दोनों एयरक्राफ्ट कैरियर्स से 35 से ज्यादा एयरक्राफ्ट्स ने अरब सागर के ऊपर उड़ान भरी। नौसेना ने इस एक्सरसाइज से चीन को कड़ा संदेश दिया कि वह हिंद महासागर में गुस्ताखी की कोशिश न करे। INS Vikramaditya और INS Vikrant से MiG-29K, MH60R, कामोव, सी किंग, चेतक और ALH हेलिकॉप्टर्स ने जौहर दिखाए। भारतीय नौसेना के इन मोबाइल बेसेज को कहीं भी तैनात किया जा सकता है। टू-कैरियर बैटल ग्रुप ऑपरेशन के जरिए भारत ने जताया कि वह समुद्री सुपरपावर है, उसे हल्के में लेने की भूल दुश्मन न करे। आप भी देखें भारतीय नौसेना का यह वीडियो
Curated by Deepak Verma|TimesXP Hindi|10 Jun 2023