न लोगो है न मिशन है, न नीति है न विजन है...शहजाद पूनावाला का I.N.D.I.A पर तंज
1979 views
news की वीडियो को सब्सक्राइब करेबीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या गजब का गठबंधन है। इसमें ना लोगो है, ना मिशन है, ना नीति है और ना ही विजन है। सिर्फ कंट्रैडिक्शन है और अपना-अपना एंबिशन है।