Silkyara Tunnel में फंसे 41 लोगों को कैसे निकालेंगे बाहर, Foreign Expert ने बतायी एक-एक रणनीति
1107 views
news की वीडियो को सब्सक्राइब करेसिल्क्यारा सुरंग (Silkyara Tunnel) में फंसे 41 लोगों को बाहर निकालने के लिए युद्धस्तर पर लोग काम हो रहा है. इस बीच सुरंग के अंदर से पहली बार कुछ झलकियां सामने आयीं हैं, जिसमें लोगों को सुरक्षित देखकर उनके परिजनों की जान में जान आयी है. इस बीच अंतर्राष्ट्रीय टनलिंग अंडरग्राउंड स्पेस के अध्यक्ष अर्नोल्ड डिक्स (Arnold Dix) ने उन 41 लोगों को रेस्क्यू किए जाने के लिए जिन रणनीतियों को अपनाया जा रहा है, उस बारे में बात की है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आशा व्यक्त करते हुए कहा है की उत्तरकाशी में चल रहा Rescue अभियान जल्द पूरा होगा। उन्होंने कहा की शुक्र है की सभी मजदूर सुरक्षित हैं। उन्होंने ये भी कहा की इस मामले में हो रही प्रगति के बारे में माननीय प्रधानमंत्री जी को लगातार अवगत कराया जा रहा है।