जी20 डिनर के बाद CM नीतीश को मिला तोहफा, गठबंधन पर मंडराया संकट!
1433 views
news की वीडियो को सब्सक्राइब करे
लाईक करे
कमैंट्स करे
शेयर करें
दिल्ली में जी-20 की डिनर पार्टी के बाद कई तस्वीरें सुर्खियों में हैं। इन्हीं में से एक तस्वीर है बिहार सीएम नीतीश कुमार की. इस तस्वीर में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन हैं, भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू हैं और बिहार के सीएम नीतीश कुमार का हाथ पकड़े खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। इस तस्वीर को लेकर बिहार का सियासी माहौल गर्दा गरम (जबरदस्त) है। बातें तो यहां तक हो रही हैं कि नीतीश फिर से कहीं पलटी न मार जाएं। इसी बीच केंद्र ने बिहार पर ऐसा प्यार लुटाया है कि माहौल और झमाझम हो गया है। चारों तरफ अब यही चर्चा हो रही है कि छुट्टी के दिन बिहार पर इतना खर्चा क्यों?
news|Curated by Vineet Tripathi|TimesXP HindiUpdated: 12 Sept 2023, 5:54 pm