Delhi Rain: दिल्ली-नोएडा में फिर निकल आए छाते, देखिए सुबह बारिश ने भिगो दिया
2064 views
news की वीडियो को सब्सक्राइब करेदिल्ली-नोएडा का मौसम पिछले कुछ घंटों में बदल गया है। आसमान में काले बादल घिर आए हैं। सुबह 7-8 बजे अंधेरा छाया रहा। लोग ऑफिस के लिए निकले तो छाता लिए थे। बच्चों को स्कूल बस तक छोड़ने के लिए अभिभावकों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। अगले 24 घंटे रिमझिम बारिश के आसार हैं। देखिए सुबह कैसा था एनसीआर का मौसम, रिमझिम बारिश से गर्मी और उमस से थोड़ी राहत जरूर मिली।