मणिपुर मामले पर हमला, 2024 में जीतेगा I.N.D.I.A., अजय लल्लू ने कर दी बड़ी घोषणा
1561 views
news की वीडियो को सब्सक्राइब करेकांग्रेस लगातार मणिपुर हिंसा मामले पर भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार पर हमलावर है। पीएम नरेंद्र मोदी सरकार पर जोरदार हमला करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सीनियर नेता अजय कुमार लल्लू ने I.N.D.I.A. पर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि मणिपुर हिंसा मामले में मोदी सरकार पूरी तरह से विफल रही है। उन्होंने कहा कि देश में एनडीए की सरकार है। मणिपुर में एनडीए की सरकार है। इस डबल इंजन की सरकार में महिलाओं की अस्मिता लूटी जा रही है। इस मामले को निपटाने में डबल इंजन की सरकार को कामयाबी नहीं मिली है। वहीं, लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अजय कुमार लल्लू ने कहा कि I.N.D.I.A. ही जीतेगी। एनडीए इस बार के चुनाव में हारने वाली है।