ISRO साइंटिस्ट वीरा मुथुवेल के घर जश्न, नम आंखों से बोले पिता- घर नहीं आता था बेटा
7419 views
news की वीडियो को सब्सक्राइब करे
लाईक करे
कमैंट्स करे
शेयर करें
Chandrayaan-3 ने जैसे ही चांद की सरज़मी में अपने कदम टेके वैसे ही तालियों की गड़गड़ाहट से इसरो कैंपस गूंज गया. सभी वैज्ञानिक एक दूसरे के गले मिलने लगे. कई आंसू पोछने लगे. खुशी का ये पल इतिहास बनकर आया था. इतिहास रच भी गया. वो विदेशी मुल्क जो कभी भारत के हर प्रोजेक्ट पर अडंगा लगा देते थे आज कांपते हाथों से तालियां बजाने लगे. ये ताकत है हमारे देश के वैज्ञानिकों की. जितने बजट में एक हॉलीवुड फिल्म बनती है उतने में हमने अपना यान चांद पर भेज दिया. इस प्रोजेक्ट के डायरेक्टर हैं पी.वीरा मुथुवेल. उनके पिता ने कहा, मैं बहुत खुश हूं. चंद्रयान-3 बेहद सफलतापूर्वक लैंड हुआ.
news|Curated by Vineet Tripathi|TimesXP HindiUpdated: 24 Aug 2023, 8:17 pm