Chennai में हो रहा है Car Show, Vintage Cars का उठा सकते हैं लुत्फ
2660 views
news की वीडियो को सब्सक्राइब करेविंटेज कारों का कलेक्शन (Vintage Cars Collection) देखना, बड़ों यादें, युवाओं के लिए यह दीवानगी, तो बच्चों के लिए यह सीख जैसा है. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे कार शो के बारे में बताने वाले हैं। जहां आप देख सकते हैं तमाम विंटेज कारें. यह कार शो चेन्नई में ग्रेटर चेन्नई (Chennai) ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से हिस्टोरिकल कार्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित किया गया है। यहां तमाम अलग-अलग तरह की कारें मौजूद हैं, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहीं हैं।