Uttarkashi Tunnel News Today: 6 इंच व्यास वाले पाइप के जरिये मजदूरों को खाना भेजा गया
1094 views
news की वीडियो को सब्सक्राइब करेउत्तराखंड टनल हादसे से जुड़ी 21 नवंबर को बड़ी खबर सामने आई। पहली बार सामने आए मजदूरों के विजुअल्स, जो इंडोस्कोपिक कैमरा सुरंग के अंदर भेजकर हासिल हो पाए। सभी मजदूर सुरक्षित, बोतलों में भरकर खिचड़ी पाइप से भेजी गई। खिचड़ी और दलिया जैसा खाना टनल के अंदर लगातार भेजा जाएगा।