Sawan Somwar: सावन के अंतिम सोमवार पर उज्जैन में भक्तों की उमड़ी भारी भीड़, भस्म आरती के बाद भव्य श्रृंगार
1248 views
ujjain की वीडियो को सब्सक्राइब करेउज्जैन: आज श्रावण मास का आठवां और अंतिम सोमवार है। इसलिए सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्तो का तांता लगा हुआ है। श्रावण के अंतिम सोमवार के दिन आज महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल की विशेष भस्मारती की गई। भस्मारती के पहले बाबा को जल से नहलाकर महा पंचामृत अभिषेक किया गया, जिसमें दूध, दही, घी, शहद और फलों के रसों से अभिषेक हुआ। अभिषेक के बाद भांग और चंदन से भोलेनाथ का आकर्षक श्रृंगार किया गया और भगवान को वस्त्र धारण कराये गए। श्रावण मास भगवान भोलेनाथ का सबसे प्रिय माह माना गया है। मान्यता है कि श्रावण माह में शिव आराधना करने से सभी कष्टों से तुरंत मुक्ति मिलती है।