MP News: प्रियंका गांधी और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ किन-किन धाराओं में दर्ज हुए केस, पुलिस अधिकारियों ने बताया
1324 views
bhopal की वीडियो को सब्सक्राइब करेभोपाल:एमपी में 50 फीसदी कमीशन की सरकार पर घमासान मचा हुआ है। इसके बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और कमलनाथ पर केस दर्ज हुआ है। भोपाल-इंदौर समेत 41 जगहों पर एफआईआर दर्ज हुई है। भोपाल क्राइम ब्रांच के डीसीपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने कहा कि कल ये एफआईआर आईपीसी की धारा 469, 500 और 501 के तहत दर्ज की गई। केस में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, कमलनाथ, अरुण यादव, जयराम रमेश और शोभा ओझा का भी नाम लिया गया है, जिनके ट्विटर हैंडल से खबरें चलीं। इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने कहा कि धारा 420 (धोखाधड़ी) और धारा 469 (ख्याति को नुकसान पहुंचाने के इरादे से जालसाजी) के तहत दर्ज की गई है।