Khunti News: वृद्धापेंशन से शराब पीने के लिए मांग रहा था पैसा, नहीं देने पर नशेड़ी बेटे ने गला दबाकर मां को मार डाला
1590 views
other cities की वीडियो को सब्सक्राइब करेखूंटीः खूंटी जिले के तोरपा में नशेड़ी बेटे ने अपनी ही मां की गला दबाकर हत्या कर दी है। हत्या की वजह महज 700 रुपये थी। मृतका की पहचान वृद्धा कलावती देवी के रूप में की गई है। मृतका के चार बेटे हैं जिसमे सबसे छोटा बेटा जितेंद्र उसके साथ रहता था जबकि दूसरे बेटे-बहु घर के बगल में रहती है। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को प्रारम्भिक जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी पुत्र जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।