News Channels उठाएंगे Seema Haider और Anju की शादी का खर्चा,इन जैसी बाकी लड़कियों की भी करेंगे मदद
1442 views
fake it india की वीडियो को सब्सक्राइब करेपाकिस्तान से आई सीमा हैदर के बाद अब भारत की अंजू उर्फ फातिमा इन दिनों काफी खबरों में है। इन दोनों की खबरों से मिली टीआरपी से नोएडा के न्यूज़ चैनल काफी उत्साहित हैं। चैनल्स ने तय किया है कि सीमा और अंजू की तरह भारत और पाकिस्तान की कोई भी लड़कियां भागकर दूसरे देश जाना चाहती हैं तो ये लोग तन, मन, धन और गुर्दे से उसकी पूरी मदद करेंगे। लेकिन चैनल्स ने एक शर्त भी रखी है। आइए जानते हैं क्या है वो Terms and Conditions