इंटरव्यू से पहले नरगिस फाखरी, दिव्या अग्रवाल और धीरज धूपर ने जमकर की मस्ती
1099 views
entertainment की वीडियो को सब्सक्राइब करेबॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फाखरी, टीवी एक्टर धीरज धूपर और टीवी एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल इन दिनों अपनी रिलीज़ के लिए तैयार वेब सीरीज के प्रमोशन में जुटे हैं। नरगिस ने रॉकस्टार, मद्रास कैफे और हाउसफुल जैसी बेहतरीन और हिट फिल्मों में काम किया हैं। नरगिस फाखरी आखिरी बार अनुपम खेर और नीना गुप्ता स्टारर फिल्म बल्बोआ शास्त्री में नजर आई थीं। एक्ट्रेस बड़े पर्दे के बाद अब ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। नरगिस शो 'टटलूबाज' के साथ अपना ओटीटी डेब्यू कर रही हैं। इसी शो से नरगिस 'ससुराल सिमर का' फेम टीवी एक्टर धीरज धूपर भी अपना OTT डेब्यू कर रहे हैं। दिव्या अग्रवाल कई रियलिटी शो का हिस्सा रह चुकी हैं। उन्होंने MTV 'स्प्लिट्सविला 10', 'एस ऑफ स्पेस 1' और 'बिग बॉस OTT' में हिस्सा लिया और विजेता भी बनीं। दिव्या ने 'रागिनी एमएमएस: रिटर्न्स 2' और एक हॉरर वेब सीरीज़, से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। वैसे आप देखिए इंटरव्यू से पहले इन तीनों की यह मस्ती-मजाक का यह वीडियो।