Interview: पल्लवी जोशी ने नसीरुद्दीन शाह को जमकर कोसा, कहा- पहले 'कश्मीर फाइल्स' देखें, फिर बात करें
नसीरुद्दीन शाह ने पिछले दिनों कहा था कि 'द कश्मीर फाइल्स', 'द केरल स्टोरी' और 'गदर 2' जैसी फिल्मों की पॉपुलैरिटी परेशान करने वाली है। उनके ऐसा बोलते ही फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री से लेकर नाना पाटेकर तक ने उन पर पलटवार किया। नाना पाटेकर विवेक की फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' में प्रमुख रोल में हैं। अब नवभारत टाइम्स से बात करते हुए प्रोड्यूसर और एक्ट्रेस पल्लवी जोशी ने भी नसीरुद्दीन शाह को जमकर कोसा है। उन्होंने कहा, 'नसीर साहब की बातें ट्विटर पर ट्रेंड होती हैं। उन्हें पहले 'द कश्मीर फाइल्स' देखनी चाहिए और फिर कुछ बोलना चाहिए। नसीर जैसे लोगों की बात सुनकर दुख होता है।' पल्लवी जोशी ने इसके साथ ही 'दिल्ली फाइल्स' की कहानी से भी पर्दा उठाया है। देखिए ये एक्सक्लूसिव इंटरव्यू।
Produced byCurated byसंजय मिश्रा|TimesXP Hindi|19 Sept 2023