Koffee With Karan 8 : सारा ने कार्तिक के साथ ब्रेकअप पर तोड़ी चुप्पी, खफा हुए एक्टर ने कही ये बात
1312 views
entertainment की वीडियो को सब्सक्राइब करे
लाईक करे
कमैंट्स करे
शेयर करें
करण जौहर का पॉपुलर चैट शो 'कॉफी विद करण 8' लगातार सुर्खियों में है। हाल ही में करण ने शो में सारा अली खान और अनन्या पांडे बतौर गेस्ट बुलाया था। करण जौहर के साथ चिट-चैट के दौरान दोनों एक्ट्रेसेस ने काफी सारे राज भी खोले। दरअसल करण जौहर ने सारा से पूछा था कि क्या उनके लिए एक्स कार्तिक से साथ दोस्ती करना आसान था? इसका जवाब देने के बाद दोनो सुर्खियों में आ गए है। कार्तिक को भी ये बात पसंद नहीं आई और उन्होने अपना पक्ष रख दिया। देखिए खफा हुए कार्तिक आर्यन आखिर क्या बोले।
entertainment|Produced byप्रेरणा कौशिक|TimesXP HindiUpdated: 22 Nov 2023, 11:55 am