पंचतत्व में विलीन हुए 'चक दे इंडिया' फेम रियो कपाड़िया, अंतिम विदाई के लिए पहुंचे इंडस्ट्री के लोग
'चक दे इंडिया' में नजर आने वाले एक्टर रियो कपाड़िया ने कल अंतिम सांस ली। एक्टर ने बीते दिन यानि 13 सितंबर को दुनिया को अलविदा कह दिया था। रियो के निधन की खबर से पूरे बॉलीवुड में शौक की लहर दौड़ पड़ी है। एक्टर के निधन की जानकारी उनके दोस्त फैसल मलिक और उनकी पत्नी ने दी थी। एक्टर की फैमिली में उनकी पत्नी मारिया और दो बेटे अमन और वीर हैं। जो इस वक्त एक्टर की मौत से सदमे में है। बता दें उनको अंतिम विदाई देने के लिए इंडस्ट्री के लोग पहुंचे। यहां देखिए पूरा वीडियो।
Curated by Prerna Kaushik|TimesXP Hindi|15 Sept 2023