वर्ल्डकप देखने के बाद मुंबई लौटीं आशा भोसले, पोती जनाई भोसले भी आईं नजर
1033 views
entertainment की वीडियो को सब्सक्राइब करेअहमदाबाद में आज वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच देखने के लिए बॉलीवुड के तमाम सितारे पहुंचे थे। इस दौरान आशा भोसले भी पोती जनाई भोसले के साथ मैच देखें पहुंची थीं। रविवार को सामने आए वीडियो में आशा मुंबई प्राइवेट एयरपोर्ट पर नजर आईं। इस दौरान उनके साथ उनकी जनाई भोसले दिखीं, देखें वीडियो।