MP Election 2023: युवा वोटरों में दिखा वोटिंग को लेकर उत्साह, बोले- इस बार काम पर वोट
1866 views
assembly elections की वीडियो को सब्सक्राइब करेभोपालःमध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला है। नवभारत टाइम्स.कॉम की टिम ने अशोका गार्डन के वोटिंग बूथ पर युवाओं से बात की। जहां एक युवा वोटर अनुष्का ने कहा कि जो काम करता है उसका नाम होता है और वोट तो उसी को दिया है जिसने काम किया है। उन्होंने कहा कि इस बार वोटिंग को लेकर अच्छी व्यवस्था की गई है। वोटिंग के लिए वेट नहीं करना पड़ा।