MP Election 2023 Live: पूर्व सीएम कमलनाथ ने बेटे, बहू के साथ डाला वोट, सीएम शिवराज पर साधा निशाना
1132 views
assembly elections की वीडियो को सब्सक्राइब करेछिंदवाड़ाःपूर्व सीएम कमलनाथ ने अपना मतदान करने से पहले शिकारपुर के मंदिर में पूजा करने पहुंचे। उनके साथ सांसद नकुलनाथ और पुत्रवधु प्रिया नाथ भी मौजूद थे। इसके बाद उन्होंने छिंदवाड़ा जिले की सौंसर विधानसभा के ग्राम शिकारपुर के मतदान केंद्र में नकुलनाथ और प्रियानाथ के साथ मतदान किया। मतदान करने के बाद सीएम शिवराज पर साधा निशाना।
assembly elections|Edited byसंजय चतुर्वेदी|Reported byभोजराज सिंह रघुवंशी|TimesXP HindiUpdated: 17 Nov 2023, 10:09 am