Chhattisgarh Chunav 2023: अंबिकापुर में पूरी हुई वोटिंग, छट पूजा के चलते आखिरी समय में पुहंची महिला वोटर
1842 views
assembly elections की वीडियो को सब्सक्राइब करेअंबिकापुरःछत्तीसगढ़ में 70 विधानसभा के लिए हुई वोटिंग शाम 6 बजे बंद हो गई है। डेप्युटी सीएम टीएस सिंह देव के गढ़ में वोटिंग के आखिरी आधे घंटें में महिलाओं के समूह ने पहुंच कर अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए वोट डाला। महिलाओं ने बताया कि छठ पूजा के चलते वो वोटिंग करने इतना लेट पहुंची।