मुख्तार अंसारी के बेटे-बहू की लव स्टोरी... अब्बास निकहत ने जेल को कैसे बनाया अय्याशी का अड्डा?
2675 views
crime की वीडियो को सब्सक्राइब करेहमारी स्पेशल क्राइम सीरीज डॉन की दूसरी दुनिया जारी है। आज कहानी उत्तर प्रदेश के डॉन मुख्तार अंसारी के बेटा और बहू की। अब्बास अंसारी और निकहत अंसारी पिछले कुछ समय में काफी ज्यादा चर्चा में आए। दोनों ने जेल के कमरे को ही अपना बेडरूम बना डाला था। अवैध तरीके से जेल में महीनों मिलते रहे। कब अब्बास और कैसे अब्बास की जिंदगी में आई निकहत, देखिए इस वीडियो में।