Raipur News: सीएम भूपेश बघेल का हमला, बताई क्या है बीजेपी की परेशानी
1506 views
raipur की वीडियो को सब्सक्राइब करेरायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार ईडी की कार्रवाई हो रही है। ईडी की कार्रवाई पर सीएम भूपेश बघेल ने हमला बोला। सीएम ने कहा- BJP को तकलीफ ये है कि किसानों के 107 लाख मीट्रिक टन धान की बिलिंग कैसे हो गई? अभी तक होता ये था कि फसल बाहर पड़ी-पड़ी सड़ जाती थी। वो सारे नुकसान हमने बचाए हैं, उन्हें इसी बात की परेशानी है। उन्होंने कहा कि हम ईडी की कार्रवाई से डरते नहीं हैं।