क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर का आपने नाम सुना है? सिबिल का मतलब है क्रेडिट इंफोरमेशन ब्यूरो ऑफ इंडिया लिमिटेड। यही आपके क्रेडिट स्कोर मतलब लोन लेने के बाद चुकाने की आदत का हिसाब किताब रखता है। जब आप समय पर लोन चुकता करते हैं तो आपका स्कोर बढ़िया रहता है। लेकिन जब आप इसमें ढिलाई बरतते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो जाता है। धन की बात की आज की कड़ी में हम इसी की चर्चा कर रहे हैं।
business|Curated byशिशिर चौरसिया|TimesXP HindiUpdated: 30 Jun 2023, 4:05 pm