कश्मीर में हो रही है फिश फार्मिंग, मुनाफा ऐसा कि दूसरों को प्रेरित कर रहे
1873 views
business की वीडियो को सब्सक्राइब करे
लाईक करे
कमैंट्स करे
शेयर करें
बटमोरा (पुलवामा): जम्मू कश्मीर में आमतौर पर मैदानी इलाकों की तरह स्वरोजगार के अवसर नहीं है। वहां की अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी इंडस्ट्री से आता है। लेकिन यह सब दिन एक तरह से नहीं चलता। इसलिए कश्मीरी नौजवान स्वरोजगार के लिए कुछ अलग क्षेत्र में भी करिअर तलाश रहे हैं। अब पुलवामा के फैजान को ही लीजिए। उन्होंने मछली पालन कर दूसरों को भी प्रेरित कर रहे हैं।
business|Produced byशिशिर चौरसिया|TimesXP HindiUpdated: 20 Nov 2023, 3:45 pm